पितृ मोक्ष अमावस्या पर जबलपुर की मोझ संस्था के लोगों ने नर्मदा किनारे किया पिंडदान - तिलवारा घाट
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर शहर की मोक्ष संस्था के लोग जो लगातार कई सालों से लावारिस लोगों का दाह संस्कार करते हैं और हर साल पितृपक्ष की आमावस्या के दिन पूरे रीति-रिवाज के साथ लावारिस लोगों के नाम से पिंडदान करते हैं. इसी क्रम में संस्था से जुड़े लोगो ने जबलपुर के तिलवारा घाट में नर्मदा नदी के किनारे आज उन सभी के नाम पिंडदान किया, जिनका वो अभी तक दाह संस्कार कर चुके है.