बच्चों की सुपर हीरो बन रही पुलिस ! प्ले ग्राउंड बनाने के लिए मजदूर बन गए थाना प्रभारी - पन्ना में प्ले ग्राउंड
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। जिले में पुलिसकर्मी अब लोगों के मित्र बनकर पुलिस के प्रति बनी लोगों की छवि को सुधार रहे हैं. पहले जहां बच्चों और लोग थाने के सामने तक से निकलने में डरा करते थे. बच्चे अब उनके पास अपनी समस्या लेकर जा रहे हैं. पुलिसकर्मी भी उनकी मदद कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला धरमपुर थाना क्षेत्र में, जहां थाना प्रभारी सुधीर बेगी और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों ने मजदूर बन कर बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाया है. (panna police good work)