निसर्ग तूफान का खरगोन में दिखा असर, 24 घंटे से लगातार हो रही है बारिश, कुंदा नदी का बढ़ा जलस्तर - kunda river water level increase
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। निसर्ग तूफान का जिले में भी असर दिख रहा है. बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से कुंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं भीषण गर्मी के कारण 8 दिन पहले सूख गई कुंदा नदी में अब जल स्तर बढ़ गया है.