जनजातीय संग्रहालय में तीन दिवसीय निर्गुण समारोह का शुभारंभ - tribal museum
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल| आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद ने राजधानी के मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में निराकार संगीत उपासना पर एकाग्र तीन दिवसीय निर्गुण गान समारोह का शुभारंभ किया गया. जहां कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देते हुए सभी का मन मोह लिया, उनके गीतों को सुन आए हुए श्रोता गण मंत्रमुग्ध हो गए.