हिमालय पर मिलने वाला ब्रह्मकमल घर में खिला, देखने उमड़ी भीड़
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद के इटारसी के न्यूयार्ड स्थित इंद्रानगर में एक घर में ब्रह्म कमल के पौधे में नौ फूल खिले हैं, जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुट रही है. जानकारी के मुताबिक इस पौधे में साल में एक ही बार फूल खिलते हैं. इस फूल की विशेषता ये है कि ये फूल सिर्फ रात में ही खिलते हैं. कई फूल ऐसे होते हैं, जो साल में एक ही बार खिलते हैं. इन्हीं फूलों में बह्मकमल भी शामिल हैं, जो आमतौर पर हिमालय पर पाया जाता है.