ETV Bharat / state

पिज्जा के लिए धांय-धांय: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर मांगा पिज्जा, नहीं देने पर फायरिंग

ग्वालियर में पिज्जा नहीं देने पर बदमाशों ने रेस्टोरेंट में फायरिंग कर दी. घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है.

fire in restaurant not giving pizza
फ्री में पिज्जा नहीं देने पर रेस्टोरेंट में फायरिंग (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 9 hours ago

Updated : 9 hours ago

ग्वालियर: शहर में बेखौफ होते बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में फायरिंग कर दी. हैरत की बात यह है कि वारदात एसपी ऑफिस के नजदीक घटित हुई. यह पूरी घटना और बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. पटेल नगर बेहद पॉश इलाका माना जाता है. यहां शाम के वक्त अच्छी खासी चहल-पहल रहती है. बावजूद इसके कार सवार बदमाश फायरिंग कर अपना रौब दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गये.

पिज्जा को लेकर फायरिंग
पुलिस ने कैफे के कर्मचारी प्रेम नरवारे की शिकायत पर दो अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार रात की है. गोकुल अपार्टमेंट के सामने पटेल नगर में कैफे स्थित है. वहां कार में सवार होकर बंदूक धारी दो युवक आए और उन्होंने प्रेम नरवारे से पिज्जा मांगा. लेकिन प्रेम नरवारे ने कहा कि रेस्टोरेंट बंद कर रहे हैं. इस बात को लेकर बदमाशों का रेस्टोरेंट वालों से विवाद हो गया. इसके बाद आरोपी फायरिंग कर वहां से निकल गए.

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
बदमाशों के जाने के बाद कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें आरोपियों के चेहरे साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आर्म्स लाइसेंस के डिटेल के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश शुरु कर दी है. बता दें कि, होटल में बैठे कुछ युवक युवती इस घटना को देखकर सहम गए थे और वह चुपचाप वहां से डरकर निकल गए.

पुलिस ने फायरिंग करने वालों के खिलाफ किया केस (ETV Bharat)

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
विश्वविद्यालय थाने के विवेचना अधिकारी संजू यादव का कहना है कि, ''कैफे में फायरिंग की घटना हुई है. दो आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. विश्वविद्यालय थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज किया है.''

ग्वालियर: शहर में बेखौफ होते बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में फायरिंग कर दी. हैरत की बात यह है कि वारदात एसपी ऑफिस के नजदीक घटित हुई. यह पूरी घटना और बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. पटेल नगर बेहद पॉश इलाका माना जाता है. यहां शाम के वक्त अच्छी खासी चहल-पहल रहती है. बावजूद इसके कार सवार बदमाश फायरिंग कर अपना रौब दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गये.

पिज्जा को लेकर फायरिंग
पुलिस ने कैफे के कर्मचारी प्रेम नरवारे की शिकायत पर दो अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार रात की है. गोकुल अपार्टमेंट के सामने पटेल नगर में कैफे स्थित है. वहां कार में सवार होकर बंदूक धारी दो युवक आए और उन्होंने प्रेम नरवारे से पिज्जा मांगा. लेकिन प्रेम नरवारे ने कहा कि रेस्टोरेंट बंद कर रहे हैं. इस बात को लेकर बदमाशों का रेस्टोरेंट वालों से विवाद हो गया. इसके बाद आरोपी फायरिंग कर वहां से निकल गए.

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
बदमाशों के जाने के बाद कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें आरोपियों के चेहरे साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आर्म्स लाइसेंस के डिटेल के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश शुरु कर दी है. बता दें कि, होटल में बैठे कुछ युवक युवती इस घटना को देखकर सहम गए थे और वह चुपचाप वहां से डरकर निकल गए.

पुलिस ने फायरिंग करने वालों के खिलाफ किया केस (ETV Bharat)

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
विश्वविद्यालय थाने के विवेचना अधिकारी संजू यादव का कहना है कि, ''कैफे में फायरिंग की घटना हुई है. दो आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. विश्वविद्यालय थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज किया है.''

Last Updated : 9 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.