भगवान के भजन के साथ हुआ नए साल का स्वागत, बीना में निकाली गई विशेष प्रभातफेरी - सागर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। साल 2019 के अलविदा कहते ही 2020 का आगाज हो चुका है. नए साल के स्वागत के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, वहीं सागर जिले के बीना में राधे-राधे प्रभात फेरी मंडल के सदस्यों ने प्रभात फेरी निकालकर नए साल का स्वागत किया. यहां मंडल के सदस्यों ने सुबह पांच बजे मां जागेश्वरी शक्तिपीठ परिसर से एक विशेष प्रभातफेरी निकाली और भगवान के भजनों के साथ नए साल का आगाज किया. इस प्रभातफेरी में शहर के धर्मगुरुओं के अलावा आम लोग भी शामिल हुए.