बदमाश ने 'खाकी' पर उठाया हाथ, बीच सड़क शुरू हो गया संग्राम, वीडियो देखें - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। बदमाशों के हौसले कितने बुलंद होते जा रहे हैं, इसकी बानगी नीमच में देखने को मिली. दरअसल मनासा नाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बदमाश युवक को पुलिसकर्मी से हाथापाई करते देखा जा रहा है. यह सब दिनदहाड़े बीच सड़क पर हो रहा था. घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. सिटी थाना की डायल-100 पुलिस मनासा नाके पर रास्ते में खड़े टेंपो चालक को साइड करने के लिए रुकी थी. इस दौरान कुंदन रघुवंशी नामक युवक पुलिस को रोड जाम करने का बोलकर भड़कने लगा और एक पुलिसकर्मी से उलझ गया. अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक को समझाने की कोशिश की लेकिन वह भड़कता ही चला गया. जिसके बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने ले जाने लगी. इसके विरोध में बदमाश ने पुलिसकर्मी कैलाश मालवीय पर मुक्के बरसाना शुरू कर दिया. जवाब में पुलिसकर्मियों ने बदमाश को मिलकर पकड़ा, और उसे सीधे पुलिस थाने ले गए. आरोपी के खिलाफ धारा-151 के तहत कार्रवाई की गई है. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया था.