मनासा में सोयाबीन की फसलों पर लगा 'वायरस', 70 फीसदी फसल चौपट, किसानों ने खड़ी फसलों में चलाया रोटावेटर
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। मनासा क्षेत्र के देवरी खवासा और रायसिंहपुरा में किसानों के खेतों में लगी फसलें अचानक से नष्ट हो रही हैं. प्राकृतिक बीमारियों से जूझ रही सोयाबीन की फसलों से किसानों को अब कोई आस नहीं है. पिछले दो सप्ताह में रायसिंहपुरा और आसपास के क्षेत्र में इल्ली पिलाया जैसी बीमारी से तकरीबन 70 प्रतिशत सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है. किसानों का कहना है कि अब लागत निकलना तो दूर इसे कटाना भी महंगा पड़ेगा. ऐसे में अब किसान मदद की उम्मीद शासन से लगा रहे हैं, ताकि फसलों की क्षतिपूर्ति और फसल बीमा का लाभ मिलने से नुकसान की भरपाई हो सके.