यूपी में मरी हुई कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश कर रही प्रियंका गांधी- नरेंद्र सिंह तोमर - नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव और यूपी चुनाव को लेकर बयान दिया है. (Narender Singh Tomar statement) मंत्री तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के हर मोर्चे पर तैनात कर दिए गए हैं. जिन लोगों को चुनाव के नजदीक यूपी में जाना है उन लोगों की भी योजना बन चुकी है. मंत्री तोमर ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए भी कहा है कि प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश से नेताओं को इसलिए उत्तर प्रदेश बुला रही है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अप्रासंगिक हो चुकी है. इसलिए मरी हुई कांग्रेस में जान फूंकने की वह कोशिश कर रही हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव और उस पर हो रही सियासत को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस इस तरह के खराब खेल खेलती रही है. जिस तरह वह ओबीसी वर्ग को लेकर सियासत कर रही है, वह सीधे तौर पर समाज को बांटने की कोशिश है.
Last Updated : Dec 24, 2021, 5:36 PM IST