रायसेन में नपा ने हटाया चिन्हित स्थानों का अतिक्रमण - Raisen Municipal Corporation removed encroachment
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। विगत दिनों शांति समिति की बैठक में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने नगर में अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर पूरे नगर का अतिक्रमण हटाने के निर्देश, नपा सीएमओ को दिए थे और कहा था कि अतिक्रमण बिना भेदभाव के एक तरफ से लेकर पूरे नगर का हटाया जाए. वही इस पर नगरपालिका ने कुछ चिन्हित स्थानों जैसे गर्ल्स स्कूल रोड, मुर्गा मार्केट आदि का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान यहां पर फुटपाथ पर छोटा-मोटा कारोबार करने वालों की दुकानें हटाई गई. वहीं ऐसे में जिनकी दुकानें हटाई गई उनका ये कहना है कि निगम ने गरीबों की दुकानों को हटाया है जबकि दूसरी ओर पूंजीपतियों के सामान को या उनके द्वारा सड़क पर लगाए गए टीन शेड को नहीं हटाया गया. इस संबंध में सीएमओ का कहना है कि अतिक्रमण अभी चिन्हित स्थान का हटाया गया है, पूरे नगर में जहां-जहां भी अतिक्रमण है बिना पक्षपात के हटाया जाएगा.