ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर मंदिर के प्रवेश द्वार पर विराजमान हुए नंदीगण
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन(khargone)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम के अंतिम दिवस शुक्रवार को गणपति पूजन, स्थापित देवता पूजन, महा स्नान, मूर्ति न्यास, मूर्ति प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति के साथ महाआरती की गई.आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ और भगवान नंदीगण के दर्शन पुजन कर श्रद्धालु भगवान् ओंकारेश्वर के दर्शन लाभ लेने पहुंचे. ज्योतिर्लिंग मंदिर में करीब तीन साल पहले निर्माण कार्यो के लिए पाषाण की नंदीगण की मूर्ति को हटाया गया था. विभिन्न स्तरों पर बैठक और सुझावों के बाद नंदी की मूर्ति तैयार करवाई गई है. यह मूर्ति वियतनाम मार्बल स्टोन से निर्मित की गई है. करीब 1500 किलोग्राम वजनी होकर 48 इंच लंबी, 42 इंच ऊंची और 24 इंच चौड़ी है. इस मंदिर परिसर में मार्बल के मंडप में नंदिगण महाराज और हनुमान जी की प्राचिन प्रतिमा को स्थापित किया गया.विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर में चल रहें तीन दिवसीय नंदीगण हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शुक्रवार को ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर के मन्दिर के मुख्य शिखर पर ध्वज अभिजित मुर्हुत पर चढाया गया. ओंकारेश्वर मन्दिर परिसर को आकर्षक फुल-मालाओं से सजाया गया.नंदीगण और हनुमान की भगवान की प्रतिमा को श्रृंगारित कर पुजा-अर्चना कर दोपहर 3 बजे आरती कि गई. प्रतिष्ठा समारोह में विधायक नारायण पटेल और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस विधायक सहित कांग्रेस के उत्तम पाल सिंह सहित सैंकड़ों शिव भक्तों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.