आइए होली पर सुनते है संगीतकार साधना गोरे के मधुर गाने - ग्वालियर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। होली त्योहार के अवसर पर रंग-उमंग और उत्साह के साथ-साथ सुर और ताल का भी अनोखा अंदाज देखने को मिलता है. हर साल अलग-अलग इलाकों में होली पर संगीत की धुन लोकगीतों के माध्यम से धूम मचाती है. त्योहार के मद्देनजर आज ईटीवी भारत गोर संगीत घराने से ताल्लुक रखने वाली प्रसिद्ध संगीतकार साधना गोरे से रूबरू-रूबरू करायेगा. संगीतकार साधना गोरे ने इस पर्व पर होरी गाई है. यह होरी अधिकतर बनारस की होली में गाई और सुनी जाती है.