क्लेरीनेट की स्वर लहरियों से गूंज उठा भारत भवन - artist Ustad Abdul Mohammad Salam
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत भवन भोपाल में संगीत केंद्र अनहद की कार्यक्रम श्रृंखला सप्तक के अंतर्गत प्रतिष्ठित कलाकार उस्ताद अब्दुल मोहम्मद सलाम नौशाद की क्लेरिनेट वादन प्रस्तुत हुआ. उन्होंने अपने वादन में कठिन तानों लायकारी विशिष्ट तिहाइया और सुंदर अलाप से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.