बिजली कटौती से परेशान विदिशा के किसान, सड़क जाम कर जताई नाराजगी - एमपी लेटेस्ट हिन्दी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। (Vidisha latest news) खाद की किल्लत के बाद एमपी के किसान बिजली कटौती (MP farmers upset due to power cut) से परेशान हैं. विदिशा के किसान भी बिजली की आंख मिचौली से तंग है. उनका आरोप है कि सरकार 10 घंटे बिजली सप्लाई का वादा करती है, लेकिन 4-5 घंटे ही बिजली दी जा रही है. आक्रोशित किसानों ने बुधवार को प्रदर्शन (Vidisha Farmer Protest for electricity) किया. जिले के शमशाबाद तहसील के ग्राम पंचायत भिया खेड़ी सहित लगभग 6 गांवों के कई किसानों ने विदिशा-शमशाबाद मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. जिससे गाड़ियों की कतार लग गई. चक्का जाम की खबर लगते ही मौके पर तहसीलदार पहुंचे और उन्होंने विद्युत मंडल के अधिकारियों से चर्चा और समस्या के निराकरण का आश्वासन देते हुए चक्का जाम हटवाया.