अंबाह पहुंचा 'भैय्या जी का अड्डा', लोगों ने विकास और बुनियादी सुविधाओं को बताया चुनावी मुद्दा - अंबाह
🎬 Watch Now: Feature Video
ETV भारत का खास प्रोग्राम 'भैया जी का अड्डा' हर विधानसभा में पहुंचकर मतदाताओं के मन की बात जानने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में ETV भारत मुरैना के अंबाह विधानसभा क्षेत्र पहुंचा और पोरसा कस्बे में मतदाताओं से चुनावी मुद्दों के बारे में चर्चा की. अंबाह विधानसभा में उपचुनाव के लिए, जहां बीजेपी ने कमलेश जाटव को प्रत्याशी बनाया हैं, तो वहीं कांग्रेस ने सत्यप्रकाश सखबार को चुनावी मैदान में उतारा है. पोरसा कस्बे में जब 'भैय्या जी का अड्डा' पहुंचा, तो यहां लोगों ने चुनाव के लिए बुनियादी सुविधाओं और विकास को बड़ा मुद्दा बताया. यहां शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, बिजली, पानी और साफ- सफाई को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर लोगों ने अपनी पीड़ा बयां की. देखें पूरा वीडियो.