राम जी का मंदिर बनेगा धूमधाम से.. श्रीराम मंदिर भूमि पूजन की खुशी में विधायक ने गाया गाना - MLA seen singing song
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8318399-thumbnail-3x2-i.jpg)
भोपाल के बैरसिया से बीजेपी विधायक विष्णु खत्री ने राम मंदिर के भूमि पूजन के दिन एक गीत गाया. यह गीत राम मंदिर को लेकर चले आंदोलन के दौरान गाया जाता था. विधायक RSS की पृष्ठभूमि से जुड़े हुए शख्स हैं. उनकी हिंदी के साथ-साथ संस्कृत में भी काफी पकड़ है. वह अपने भाषणों में भी संस्कृत के श्लोकों का उपयोग करते हैं. सादा जीवन और उच्च विचार वाले विधायक विष्णु खत्री अपनी सहजता और सरलता के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि बैरसिया के लोगों ने उनको दूसरी बार चुनकर विधानसभा भेजा है.