गणेश उत्सव में भजन पर जमकर थिरकी विधायक रामबाई, देखिए वीडियो - दमोह न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर पथरिया की विधायक रामबाई (Patharia MLA Rambai) का एक और रूप देखने को मिला. अपने क्षेत्र में आयोजित गणेश उत्सव (ganesh Utsav) के दौरान रामबाई भक्ति गीतों पर जमकर थिरकी. रामबाई (Rambai) ने क्षेत्र के बच्चों के साथ भजन पर डांस किया. पथरिया के गऊपुरा में जय बजरंग सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति ने महाआरती का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होने पहुंची रामबाई अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाई.