Watch Video: काली-काली जुल्फों की जगह लहराते हैं Golden Chains, ऐसा है रैपर डैन सुर के फैशन का जलवा - offbeat news
🎬 Watch Now: Feature Video
हैदराबाद। फैशन में लोग कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे ही रैपर ने फैशन के चलते अपने सिर में सोने की चैन ही इंप्लांट (Golden Chains) करवा ली हैं. रैपर डैन सुर मैक्सिको (Mexican Rapper Dan Sur) के हैं और युवाओं के बीच अपने गानों को लेकर पहचाने जाते हैं. डैन सुर के इस करतब को देखकर उनके फैन्स भी हैरान हैं. उन्होंने बताया कि वह लोगों से अलग दिखना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है. बहरहाल, उनके इस करतब से उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर (Instagram Account of Rapper Dan Sur) बढ़ गए हैं.
Last Updated : Sep 13, 2021, 4:53 PM IST