उस्ताद की अंतिम यात्रा में अखाड़े के चेलों ने दिखाए करतब, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। शहर के नागदा में मोदी व्यायामशाला (Modi Gymnasium) के उस्ताद (Master) के निधन (Death) पर उनके चेलों (disciples) और ग्रामीणों ने खुशी से अखाड़ा निकालकर उन्हें अंतिम विदाई दी. पहलवानों ने अंतिम यात्रा में अलग-अलग करतब दिखाकर उत्साह के साथ अपने स्व.उस्ताद को विदाई देकर मुक्तिधाम पहुंचाया. दरअसल, गोविंद मोदी (71) का देवास के निजी अस्पताल में बीमारी के चलते निधन हो गया. वह लंबे समय से व्यायामशाला के उस्ताद रहे थे. उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में कई जगह कुश्ती में जीत दर्ज कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया. जैसे ही उनके मृत शरीर को लेकर परिजन उनके घर पहुंचे. वैसे ही क्षेत्र में उनके शिष्यों को यह बात मालूम चली की हमारे उस्ताद का निधन हो गया. उसके बाद मोदी व्यायामशाला के सभी पहलवानों ने निर्णय लिया की उस्ताद की अंतिम यात्रा अखाड़े के साथ निकाली जाएगी. वर्तमान में मोदी व्यायामशाला में करीब 30 से 35 उनके शिष्य हैं, जो पहलवानी में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. नागदा मोदी समाज के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद विष्णु मोदी ने भी बताया मोदी व्यायामशाला के उस्ताद के निधन पर उनके शिष्यों और समाज के लोगों द्वारा उनकी अंतिम यात्रा मुक्तिधाम तक अखाड़े के साथ निकाली गई.आसपास के क्षेत्रों में इस प्रकार का यह पहला अनूठा मामला प्रकाश में आया है.