भोपाल के शहीद भवन में मैप ऑफ हैपिनेस का मंचन - Saya Rang Festival organized
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल के शहीद भवन में साया रंग महोत्सव के दूसरे दिन नाटक मैप ऑफ हैपिनेस का मंचन हुआ. नाटक में बताया गया कि ये मानवीय त्रासदी है, इंसान अपनी जिंदगी में सत्य को नहीं बल्कि सुख को खोजता है, फिर दुखी होता है. इस नाटक को जितेंद्र सुमन ने लिखा और निर्देशन तानाजी राव ने किया. मैप ऑफ हैपिनेस उन लोगों की कहानी है, जो जागते हुए कल्पनाओं की नींद में अपने रास्ते से भटक जाते हैं.