कटनी : खेत की जाली में फंसा तेंदूआ, दहाड़ सुन भागे लोग, देखें वीडियो - जाली में फंसा तेंदूआ
🎬 Watch Now: Feature Video
गैरतगंज तहसील के गढ़ी रेंज अंतर्गत सांकल बीट में तेंदुआ घुस आया. तेंदुआ गांव के रामकिशन आदिवासी के खेत की जाली में फंस गया. वहीं खेत में तेंदुए को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इस दौरान भीड़ को अपने पास आते देख तेंदुए ने जोर से दहाड़ लगाई. दहाड़ सुनते ही लोग उल्टे पैर वहां से भाग गए. सुबह मवेशी चराने गए लोगों ने गढ़ी वन विभाग और देहगांव पुलिस को इसकी सूचना दी. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और वन अमला मौका स्थल पर मौजूद है. वन परिक्षेत्र अधिकारी रजनीश शुक्ला ने बताया कि वन विहार भोपाल की टीम को बुलाया गया है जो तेंदूए को रेस्क्यू करेगी.
Last Updated : Jun 13, 2021, 5:41 PM IST