मंदसौर की लठ्ठमार होली, शीतला सप्तमी के दिन होता है आयोजन - latthamar holi
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। शहर के धनगर मोहल्ले में कई सालों से चली आ रहे परंपरागत लठमार होली का आयोजन आज भी बदस्तूर जारी है. शीतला सप्तमी के दिन खेली जाने वाली इस होली में पुरुष महिलाओं पर जमकर रंग बरसाते हैं और वह बचने की कोशिश करने के दौरान उन्हें लट्ठ मारती है. धनगर मोहल्ले में बरसाना की तरह होली खेलने का कई सालों पुराना रिवाज है.