महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित कार्यक्रम में दिखी दर्शकों की कमी, परेशान रहे आयोजक - भोपाल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के दूसरे दिन राजधानी भोपाल के भारत भवन में 'शरीन अशीष' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जो महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित था. जिसका आयोजन मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग उर्दू एकेडमी द्वारा किया गया था. इसमें परवीन कैप, भोपाल से इब्राहिम अश्क सुश्री, मुंबई से लता हया ने अपनी नजमा गजलों और रचनाओं को दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया. लेकिन इस कार्यक्रम में दर्शकों की कमी दिखाई दी.