नगर पालिका ने ट्रेचिंग ग्राउंड को दी कॉलोनी की सूरत, प्लास्टिक रिसायकल से हो रही अतिरिक्त आय
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। नगर पालिका खरगोन का ट्रेचिंग ग्राउंड जहां शहर भर की गंदगी को लाकर फेंका जाता है. खरगोन की नगर पालिका परिषद ने इस ट्रेचिंग ग्राउंड को एक कॉलोनी और बगीचे की तरह बनाया है. खरगोन नगर पालिका ने स्वच्छता अभियान के तहत ट्रेचिंग ग्राउंड को एक कॉलोनी की तरह बनाया है, जहां रिसायकल प्लांट लगाया गया है और इसमें शहर की निकली प्लास्टिक और पानी की बोतलों को रिसायकल किया जाता है. इससे नगर पालिका को अतिरिक्त आय मिल रही है.