खान नदी पर बना स्टॉप डैम टूटा, 85 करोड़ की योजना पर उठे सवाल - खान नदी
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। मध्यप्रदेश में पहली मानसूनी बारिश में त्रिवेणी घाट पर बना स्टॉप डैम टूट गया है. ये स्टॉप डैम खान नदी पर बना हुआ है. जिससे एक बार फिर 85 करोड़ रुपये की डायवर्शन योजना पर सवाल उठने लगे हैं. तेज बारिश की वजह से खान नदी का पानी डैम को तोड़ते हुए शिप्रा में आकर मिल गया. इससे स्टॉपडैम में सहेजा गया नर्मदा का जल दूषित हो गया. अब यह ही पानी साफ कर शहर को सप्लाई किया जाएगा.