शहीद भवन में किया गया कंजूस नाटक का मंचन - Shaheed Bhawan
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल के शहीद भवन में रंग त्रिवेणी नाटक उत्सव का आयोजन किया गया. कंजूस का मंचन में बताया गया कि आदमी के लिए हंसना कुदरत का एक नायाब तोहफा है. इसलिए जीवन में हास्य का होना उतना ही जरूरी है, जितना कि दाना-पानी है. नाटक में हास्य से दर्शकों को गुदगुदाने के साथ कई सामाजिक रिश्तों को परिभाषित करने वाले संदेश भी छुपे थे. नाटक का आयोजन सघन सोसायटी फॉर कल्चरल एवं वेलफेयर ने किया.