महाराज का अनोखा अंदाज! दिव्यांग खिलाड़ियों से एल्बो हैंडशेक कर किया उत्साहवर्धन - भोपाल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार शाम फेथ क्रिकेट अकादमी पहुंचे. यहां केंद्रीय मंत्री इंडिया और बांग्लादेश के दिव्यांगों के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच में शामिल हुए. सिंधिया ने कोरोना के चलते एल्बो हैंडशेक (jyotiraditya scindia elbow hand shake with players in bhopal) करके टीमों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए ऐसे आयोजन कराने से निश्चित ही खेलों के प्रति सभी का रुझान बढ़ता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 दिनों के प्रवास पर मध्यप्रदेश आए हुए हैं. शनिवार रात रुककर वह रविवार सुबह ग्वालियर के लिए रवाना होंगे.