महामारी में बदला बर्ताव, स्कूल छात्रों के मन में संक्रमण का डर बरकरार, एक दूसरे से बनाई दूरी - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर(Jabalpur)। सरकार (MP Government) ने भले की कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की रफ्तार कम होता देख स्कूल खोलने की अनुमति दे दी हो. लेकिन बच्चों में इस वायरस का डर बरकरार है. स्कूलों में बच्चे (Students) भीड़-भाड़ से बच रहे हैं, सभी बकायदा सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी पालन कर रहे हैं. स्कूलों में पहले ही तरह अब चहल-कदमी देखने को नहीं मिल रही है. हर बेंच पर एक-एक बच्चा बैठाया गया है. बच्चों को स्पष्ट निर्देश हैं कि वे कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे कोरोना वायरस फैले. शहर की महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्कूल की प्रिंसिपल प्रभा मिश्रा ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद से बच्चों का बर्ताव बदला हुआ है, वह काफी डरे हुए हैं.