जबलपुर खराब सड़क को ठीक करने का प्रधान आरक्षक का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने किया सम्मानित - जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने प्रदीप सिंह को किया सम्मानित
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14300121-thumbnail-3x2-jabalpur.jpg)
जबलपुर। शहर के दीनदयाल चौक पर सड़क पर पाइप डाले गए जिस कारण सड़क खराब हो गई. ऐसे में खराब सड़क के चलते यातायात व्यवस्था बाधित होती है बल्कि आमजन परेशान भी होते रहे हैं. इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने स्वयं ही इस सड़क को ठीक करने का जिम्मा उठाया. ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह ने सड़क को ठीक करने के लिए अपने हाथों में फावड़ा उठाया और जुट गए.
खराब सड़क में मिट्टी भरने के लिए, प्रदीप सिंह (jabalpur video viral) स्थानीय लोगो के साथ मिलकर सड़क को ठीक करते रहे इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसके बाद प्रदीप की सच्ची जनसेवा को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी खुश हुए, और उन्होंने आज प्रदीप को अपने ऑफिस बुलाया और वहां पर पुष्प गुच्छ देते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया.