दिव्यांगों के लिए परेशानी बनी केंद्र सरकार योजना में मिली ट्राई साइकिल, परेशान दिव्यांगों ने कलेक्टर को घेरा
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। केंद्र सरकार ने दिव्यांगों को एपिड योजना के तहत बैटरी चलित ट्राई साइकिल दी थी, लेकिन यह ट्राई साइकिल दिव्यांगों के लिए अब परेशानी बन गई हैं. दिव्यांगों का कहना है कि, इस ट्राई साइकिल की थोड़े दिन बाद ही बैटरी खराब हो जाती है, जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अपनी परेशानी के निराकरण के लिए दिव्यांगों ने कलेक्टर का घेराव किया. दिव्यांगों ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की गाड़ी रोककर उन्हें अपनी परेशानी बताई. दिव्यांगों की मांग है कि, उन्हें यह ट्राई साइकिल की जगह ई-रिक्शा दिया जाए, जिससे कि वह अपना रोजगार कर परिवार को पाल सकें. वहीं कलेक्टर ने दिव्यांगों को आश्वासन दिया है कि, उनकी मदद की जाएगी और सरकार तक उनकी बात पहुंचाई जाएगी. (jabalpur Disabled people surrounded collector) (jabalpur handicapped troubled by tricycle)