हनुमान अष्टमी पर मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, देर रात तक हुए धार्मिक आयोजन - influx of devotees in Hanuman temples
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर-मालवा। हनुमान अष्टमी के मौके पर जिले में सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे. इस दौरान शकरकुइया के हनुमान मंदिर में विशेष हवन हुआ. साथ ही तहसील चौराहे के वीर हनुमान मंदिर में महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ. वहीं धारा 144 लागू होने के कारण चल समारोह निरस्त किया गया.