पुलिस का डांस वीडियो वायरल, थाने के सामने खूब लगे ठुमके और नाचे अधिकारी - si retirement dance festival
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से ढोल नगाड़ों के साथ एक पुलिस का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इंदौर के परदेसीपुरा थाने पर पदस्थ एसआई राजेश कुमार त्रिपाठी रिटायर्ड हुए. इसी दौरान एसआई के रिटायरमेंट की खुशी में पुलिस जे पी शुक्ला ने थाने के सामने ही नाचना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिटायरमेंट के दौरान पुलिस साथियों की आंखें भी नम हो रही थीं. सभी ने राजेश त्रिपाठी को फूल माला पहनाकर विदा किया. राजेश त्रिपाठी इंदौर के कई थानों में पदस्थ रहे हैं. उन्होंने पुलिस विभाग की नौकरी में 42 साल पूरे किए हैं. (Indore Police dancing video viral) (Indore Police dancing on SI retirement)