इंदौर के इंडिया गेट को उद्घाटन का इंतजार, 5 करोड़ रुपए की लागत से बना शहीद स्मारक भी अधूरा
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। स्वतंत्रता दिवस के समारोह पर दिल्ली में जहां इंडिया गेट आकर्षण का केंद्र होता है. वहीं इंदौर शहर में भी एक इंडिया गेट बनकर तैयार है, लेकिन ये गेट आज भी उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. करीब 5 करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी इस गेट के आसपास बना शहीद स्मारक भी अधूरा है. यहां पर एक ओपन एयर थिएटर भी बनाया जाना था, लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हो सका है. अब यहां पर सिर्फ एक सुरक्षा गार्ड दिखाई देता है. इसके अलावा यहां सैनिक कल्याण बोर्ड की मदद से करीब 100 शहीदों की फोटो के साथ उनकी जीवनी की गैलरी भी तैयार कराने का फैसला किया था. लेकिन अभी तक यह नहीं बन सका है.