बेखौफ जारी है अवैध रेत का उत्खनन, जिम्मेदार देखकर भी कर रहे नजरअंदाज - illegal sand mining
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। सिरोंज विधानसभा क्षेत्र की धनोरा ग्राम पंचायत की नदी में बिना किसी की रोक-टोक के अवैध रेत का खनन जारी है. हैरान करने वाली बात ये है कि रोजाना अवैध रेत से भरे सैकड़ों वाहन प्रशासनिक दफ्तरों के सामने से गुजरते हैं, लेकिन जिम्मेदार देख कर भी इसे नजरअंदाज कर देते हैं.