सुलगती भट्टियों और ड्रमों में मिली अवैध शराब - Mandleshwar Excise Department
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10449157-278-10449157-1612094257654.jpg)
खरगोन के मण्डलेश्वर में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आबकारी विभाग ने होलिमाल के जंगलों में दबिश दी, तो वहां से ड्रमों में भरी शराब व शराब बनाने की सामग्री मिली. जिसकी कीमत करीब तीन लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है. साथ ही 108 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 6 क्विंटल महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया गया. मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
Last Updated : Feb 1, 2021, 7:39 AM IST