अवैध अतिक्रमण पर पुलिस का डंडा, 5 करोड़ की जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त - 5 करोड़ की जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिला प्रशासन द्वारा आए दिन अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में उप प्रभागीय न्यायाधीश (sub divisional magistrate) गणेश जायसवाल ने पुलिस और नगरपालिका की टीम के साथ पहुंचकर हवाई पट्टी के पास अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. विजय ट्रैक्टर एजेंसी के सामने हीरा भूमिया के मंदिर के सामने की भूमि सर्वे नंबर 49/1 पर लगभग 2 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त (encroachment free) कराया. एसडीएम (SDM) गणेश जायसवाल ने बताया बहुत समय से मंदिर के सामने की जमीन पर अवैध अतिक्रमण था. टीम द्वारा जो भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई है उसकी अनुमानित मूल्य लगभग 5 करोड़ बताया गया है. जिन व्यक्तियों से भूमि मुक्त कराई गई उनमें सुंदर यादव नवीन होटल निर्माण, राजू यादव होटल गुमठी, राजेश पुरी होटल गुमठी, प्रेम शर्मा मटेरियल शामिल है.