वीडियो कॉल पर मची चीख-पुकार, परिजनों ने किसी तरह बचाई विवाहिता की जान - एमपी लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। शहर के गांधी कॉलोनी में रहने वाली एक विवाहिता की उसकी पति ने मारपीट की और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद विवाहिता को गंभीर हालत में उसके मायके वालों ने शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता की दो महीने पहले ही शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित किया जा रहा था. आऱोप है कि बीती रात को वीडियो कॉल में अपने मायके वालों से बात करने की बात पर भड़के पति ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई की, फिर आप्राकृतिक दुष्कर्म भी किया. वहीं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ दहेज एक्ट सहित अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज किया गया है, साथ ही पीड़िता के सास-ससुर पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. (Husband beats wife badly in Shivpuri)