वन विभाग की टीम ने शिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार - सीहोर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। देर रात वन अमले ने बुधनी के बाशापुरा नर्सरी के सामने से एक शिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की कार से वन विभाग ने मृत जंगली सूअर और शिकार करने वाला समान भी जब्त किया है. वन अमला देर रात को बाशापुरा में गस्त पर था. उसी दौरान एक कार की तलाशी ली गई. जिसमें से मृत जंगली सूअर जब्त किया गया. आरोपी का साथी मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.