'मरहम' के चक्कर में गहरा न जाए 'घाव', टीका लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर में मची भगदड़, देखें वीडियो - इटारसी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वैक्सीन लोगों की जान बचाने के लिए है, लेकिन अब इसी वैक्सीन के चक्कर में लोग एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू होने लगे हैं. दरअसल इटारसी में गुरुवार को करीब 2500 लोगों को कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगाया जाना था. इसकी जानकारी जैसे ही लोगों को लगी सभी वैक्सीनेशन केंद्र पहुंच गए. इटारसी के सरोवर केंद्र में एकसाथ करीब 500 लोग टीका लगवाने पहुंच गए. इस दौरान किसी को भी मास्क लगाते नहीं देखा गया, और सोशल डिस्टेंसिंग तो मानो सभी भूल ही गए. स्थिति संभालने के लिए स्टाफ के लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर का दरवाजा तक बंद करना पड़ गया. लेकिन इसके बाद भी लोग मानने को राजी नहीं थे. जिसके बाद पुलिस बल भेजकर वैक्सीनेशन सेंटर पर जमी भीड़ को काबू किया गया.