होम डिलीवरी सेवा दे रही भोपाल की हरियाली को बढ़ावा, अब तक 17 हजार पौधै घर तक पहुंचा चुका वन विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। ग्रीन भोपाल क्लीन भोपाल के लिए वन विभाग ने अनोखी पहल शुरू की है. लगातार बढ़ते ऑनलाइन मार्केट और होम डिलीवरी के ट्रेंड के बाद अब सरकारी विभाग भी इसका उपयोग करने लगे हैं. इसी के चलते वनों के लिए काम कर रहे वन विभाग ने भी अपने पेड़ पौधों की ऑनलाइन बिक्री सहित फ्री होम डिलीवरी करना शुरू कर दिया है. इसके लिए वेबसाइट सहित नंबर भी जारी किए गए हैं. विभाग भोपाल वासियों को क्षेत्र में मनपसंद पेड़ पौधों का ऑनलाइन खरीदी का अवसर दे रहा है इसके लिए नंबर भी जारी किया गया है. जिसमें घर पर ही आम लोग दुर्लभ से दुर्लभ पौधा अपने गार्डन के लिये खरीद सकते हैं. वन विभाग नर्सरी में 12 रूपए से 100 रूपए तक पौधे उपलब्ध हैं.