Video: 46 दिनों से जंगलों में घूम रहा 42 हाथियों का झुंड, दहशत में है ग्रामीण - जंगलों में घूम रहा 42 हाथियों का झुंड
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र के मलगा और टंकी बीट के बीच के महानीम कुंडी जंगल में 46 दिनों से हाथियों के झुंड विचरण कर रहा है. इस झुंड में लगभग 42 हाथी है. जंगलों में हाथियों की उपस्थिति से बीट से लगे गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को अपना आहार बनाया है. जिससे ग्रामीणों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई हैं. रात्रि के दौरान आसपास के ग्रामीण डर के साए में सोते हैं. साथ ही वन विभाग लगातार मुस्तैदी से हाथियों के मूवमेंट पर ध्यान रख रहा है. वहीं हाथियों के झुंड द्वारा किए गए नुकसान की मुआयना कर रहा है.