बेमौसमी बारिश से परेशान अन्नदाता, ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों में भारी नुकसान - morena election live counting
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11689499-707-11689499-1620484682482.jpg)
मुरैना। जिले के पहाड़गढ क्षेत्र में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. एक ओर अंबाह पोरसा में जहां तेज आंधी और बारिश हुई तो वहीं पहाड़गढ़ क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. यहां लगभग 10 से 15 मिनट तक बारिश के साथ ओले गिरे. जिससे कारण किसानों के खेतों में सब्जी की फसलों में भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ साथ इस ओलावृष्टि में कई मवेशियों के भी घायल होने की खबर है.