ग्वालियर पुलिस ने कंजरों के डेरे पर की छापामार कार्रवाई, भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त - जहरीली शराब
🎬 Watch Now: Feature Video
विधानसभा उपचुनाव में जहरीली शराब का उपयोग न हो, इसके लिए पुलिस ने कंजरों के डेरे पर छापामार कार्रवाई की है. जहां मौके से 16 ड्रम में 2 हजार 200 लीटर कच्ची सहित जहरीली देसी शराब मिली है. यह ड्रम जमीन में धंसे हुए थे, जिनको जेसीबी की मदद से निकाला गया, जिन पर 30-30 लीटर की 8 केन लदी थी, लेकिन पुलिस के हाथ एक भी शराब तस्कर पकड़ में नहीं आया है. मुरार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहनपुर के पास कंजरों के डेरे पर कच्ची और जहरीली देसी शराब बनाई जा रही है. यह जहरीली शराब को उपचुनाव में भी उपयोग किए जाने की अशंका जताई जा रही है.