सफेग बाघिन मीरा के बच्चों का नामकरण, शुभ मुहुर्त की तलाश, वीडियो में देखें नन्हें शावकों की झलक - viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में सफेद बाघिन मीरा ने दो शावकों को जन्म दिया. शावकों के जन्म के बाद से उद्यान में खुशी की लहर छाई हुई है. नन्हें शावकों को देखने के लिए चिड़िया घर में काफी भीड़ मच गई है. लेकिन अभी लोग इनका दीदार नहीं कर पाएंगे. 40 दिन बाद ही चिड़ियाघर प्रबंधन की तरफ से शावकों को लोगों के सामने लाया जाएगा. लेकिन उससे पहल अब दोनों के नामकरण को लेकर विचार चल रहा है. दोनों नन्हें शावकों का नामकरण करना है. इसके लिए चिड़ियाघर प्रबंधन की तरफ विशेष मुहुर्त का इंतजार किया जा रहा है.
Last Updated : Sep 4, 2021, 10:59 PM IST