कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद कैसे होगा अंतिम संस्कार, दिशा-निर्देश जारी - Corona virus
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, कोरोना संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं, भोपाल कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने बताया कि कोरोना पीड़ितों की मौत के बाद शव पीपीई किट में ही रहेगा, जबकि शव को कोई भी टच नहीं करेगा. पीपीई किट में ही शव का अंतिम संस्कार उसी शहर में किया जाएगा. शव को दूसरे शहर में ले जाने की इजाजत नहीं होगी, जबकि अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोग भी शामिल नहीं होंगे. वो भी पूरी सेफ्टी के साथ.