रविंद्र भवन में हुआ गौतम काले का शास्त्रीय गायन - Fast in a rhythm
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9788728-203-9788728-1607296434549.jpg)
सांस्कृतिक विभाग मध्यप्रदेश द्वारा कला व्यवस्थाओं का प्रदर्शन गमक के अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के आयोजन में गौतम काले, इंदौर द्वारा शास्त्रीय गायन रविंद्र भवन भोपाल में आयोजित हुआ. इस दौरान मैं हेमानन से का लरिये है (विलंबित एकताल ) छोटा ख्याल, काहे मन कारो सखी री अब (तीन ताल राग बिहाग पंडित व्ही जी रिंगे द्वारा रचित मध्य लय तीन ताल में, जमुना पे बाजे मुरलिया, संगीत मार्तंड पद्म विभूषण पंडित जसराज द्वारा रचित दूर्त तीन ताल में बंदिश देखो मोरी रंग से भीगीए डारी की प्रस्तुति दी गई. इस शास्त्रीय गायन में गायक के साथ छह गायिकाओं में अनुजा और चेतना ने साथ दिया और साथ में पवन सिंह और उपकार गढ़बोले ने तबले पर संगत दी.
TAGGED:
शास्त्रीय गायक गौतम काले