Ganesh Utsav 2021: कैसे 'वक्रतुंड' कहलाए भगवान गणेश, जानिए इस नाम की महिमा
🎬 Watch Now: Feature Video
Ganesh Utsav 2021: भगवान गणेश (Lord Ganesha) के वैसे तो कई नाम है, लेकिन 12 नाम बहुत प्रसिद्ध है. ETV Bharat 'नाम की महिमा' के पहले भाग ('Naam Ki Mahima' section) में भगवान गणेश के सभी 12 नामों से जुड़ी कथा और महिमा के बारे में बताएगा. आज हम बात करेंगे भगवान गणेश के वक्रतुंड नाम के बारे में, इस नाम के पीछे की महिमा के बारे में. पंडित आशुतोष दामले बताते है कि मुदगल पुराण और गणेश पुराण में वक्रतुंड नाम के बारे में कथाएं प्रचलित है. इन पुराणों में वर्णित है कि सिंदुरासूर राक्षस को मारने के बाद भगवान गणेश का नाम वक्रतुंड हुआ था.
Last Updated : Sep 9, 2021, 4:01 PM IST