1 नवंबर को मध्यप्रदेश का 64वां स्थापना दिवस, 1956 में बना था राज्य - #foundationdayofmp
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। संस्कृति और परंपराओं के संगम भारत का हृदय स्थल मध्यप्रदेश का गठन एक नवंबर 1956 को कई छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर किया गया था. आजादी के बाद देश में कई रियासतों का विलय हुआ. जिसके बाद मध्यप्रदेश अस्तित्व में आया. मध्यप्रदेश का गठन ग्वालियर, मालवा, भोपाल, मध्यभारत और विंध्य प्रदेश को मिलाकर हुआ था.