ग्वालियर: पड़ाव थाने अंतर्गत हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जिसमें कार सवार ने युवक को तेज रफ्तार कार से जोरदार टक्कर मारी और मौके पर से फरार हो गया. वहीं, युवक कार की टक्कर से हवा में उछल गया और सड़क पर गिर गया. इस हादसे में अचंभित करने वाली बात ये है कि मौके पर कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे, जो घायल युवक की मदद करने के बजाय आपस में लड़ते रहे.
झगड़ा देखने रुका था युवक
दरअसल, ये वीडियो 31 दिसंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे का बताया जा रहा है. इस बारे में पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि "इस मामले को लेकर घटना के 2 दिन बाद ही शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी." बता दें कि कुछ युवकों के बीच सड़क किनारे विवाद चल रहा था, जो अचानक मारपीट और झगड़े में बदल गया.
इसी समय वहां से गुजर रहा युवक ऋतिक गुप्ता सड़क किनारे रुक गया और झगड़ा देखने लगा. इस दौरान तेज रफ्तार से आई कार ने उसे टक्कर मार दी और गाड़ी का चालक बिना गाड़ी धीरे किए और बिना रुके ही वहां से भाग गया. गनीमत रही की युवक कार के पहिए के नीचे नहीं गिरा और बाल-बाल बच गया. हालांकि उसे गंभीर चोटें आई हैं.
- क्या ऐसे भी आती है मौत! बड़वानी में युवक ने पलभर में दम तोड़ा, सभी साथी सन्न
- बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
इस घटना में हैरान करने वाली बात ये है कि आपस में झगड़ा कर रहे युवक हादसे के बाद दोबारा मारपीट में जुट गए, जबकि घायल युवक सड़क पर ही पड़ा रहा. इसके बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, पास की बिल्डिंग से झगड़ा का वीडियो बना रहे शख्स के कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है.